श्रीलंका में भारतीय आवास परियोजना के तहत जल्द शुरू होगा 10 हजार घरों का निर्माण कार्य

by Vimal Kishor

 

समाचार10 India,रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी। कोलंबो स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय आवास परियोजना के तहत श्रीलंका के वृक्षारोपण क्षेत्रों में 10 हजार घरों के निर्माण को शीघ्र शुरू करने के लिए पहल की है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा भारतीय दूतावास ने भारतीय आवास परियोजना के तहत श्रीलंका के वृक्षारोपण क्षेत्रों में 10 हजार घरों के निर्माण को जल्द शुरू करने के लिए एनएचडीए श्रीलंका और राज्य इंजीनियरिंग निगम के साथ अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ये घर 6 प्रांतों में फैले 11 जिलों को कवर करते हैं।

इस परियोजना के चौथे चरण के तहत 10 हजार घरों का निर्माण होना है। इससे पहले के चरणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैकड़ों लोगों को घर सौंप चुके हैं, जिनमें प्रमुख तौर पर भारतीय मूल के तमिल समुदाय के नागरिक शामिल हैं। भारत की ओर से श्रीलंका के चाय बागान क्षेत्रों में भारतीय मूल के लोगों के लिए 35 करोड़ डॉलर की लागत से कुल 60 हजार घर बनाने की योजना है।

अगस्त 2018 में नुवारा एलिया के केंद्रीय जिले में घरों की पहली खेप सौंपते हुए पीएम मोदी ने कहा था भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति में श्रीलंका को विशेष स्थान पर रखता है। घर बनाने के लिए 350 मिलियन डॉलर का अनुदान किसी भी देश में भारत द्वारा दिए गए सबसे बड़े अनुदानों में से एक है।अक्टूबर 2023 में अपनी श्रीलंका यात्रा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की थी और उस दौरान दोनों पक्षों ने 10 हजार घरों के निर्माण के लिए भारतीय आवास परियोजना के चरण-4 के संबंध में समझौते एवं स्वीकृति पत्र का आदान-प्रदान किया था।

You may also like

Leave a Comment