फ्रांस में किशोर की मौत पर हिंसा और आगजनी से बिगड़ी कहानी, सरकार को याद आई “नानी”
by
written by
13
फ्रांस में किशोर की हत्या के बाद से लगातार हिंसा और आगजनी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे वक्त में फ्रांस सरकार को नानी याद आ गई है। दरअसल फ्रांस सरकार ने अब मृतक की नानी से संपर्क किया है, जिनके माध्यम से हिंसा और आगजनी रोकने की अपील करवाई जा रही है।