फ्रांस में किशोर की मौत पर हिंसा और आगजनी से बिगड़ी कहानी, सरकार को याद आई “नानी”
by
written by
8
फ्रांस में किशोर की हत्या के बाद से लगातार हिंसा और आगजनी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे वक्त में फ्रांस सरकार को नानी याद आ गई है। दरअसल फ्रांस सरकार ने अब मृतक की नानी से संपर्क किया है, जिनके माध्यम से हिंसा और आगजनी रोकने की अपील करवाई जा रही है।