पुलिस वाले अदा करते रहे ईद की नमाज, इधर पाकिस्तान की जेल से भाग गए 17 कैदी
by
written by
58
पाकिस्तान में बकरीद की नमाज के दौरान एक जेल से 17 कैदी दीवार फांद कर फरार हो गए। पाकिस्तान पुलिस के अनुसार कैदियों ने पहले से ही भागने की योजना बना रखी थी। इसमें किसी बाहरी द्वारा मदद किए जाने की आशंका भी जाहिर की जा रही है।