सदन में सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा स्मा र्टफोन

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। सूबे के मुखिया योगी आदित्योनाथ ने आज सदन में संबोधन के दौरान युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंोने एक करोड़ युवाओं को स्मानर्टफोन देने का ऐलान किया है।
मुख्य मंत्री योगी ने सदन में कहा, युवाओं की प्रतिभा से देश नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ता है। हमने युवाओं को रोजगार, नौकरी दी है। उनके स्वावलंबन के लिए प्रदेश का परसेप्शन अच्छा किया है। अब प्रदेश का युवा कहीं भी जाएगा तो गर्व से कहेगा कि हम उत्तर प्रदेश से हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भत्ता मिलेगा
अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ युवाओं के लिए ऐलान करते हुए कहा कि, प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को स्माऐर्टफोन दिया जाएगा। साथ ही उन्हों ने कहा, यूपी के उन युवाओं को सरकार विशेष भत्ताि भी देगी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। मुख्यरमंत्री ने कहा, किसी भी 3 प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले नौजवानों को सरकार की तरफ से भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए 3 हजार करोड़ रुपए का कोष की व्यकवस्थाा की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment