इमरान खान को फिर लगेगी हथकड़ी? थोड़ी देर में NAB कोर्ट में पेशी, बोले- मेरी हत्या की रची जा रही है साजिश
by
written by
14
इमरान पेशी के लिए आज सुबह लाहौर से रवाना हुए इस दौरान नजारा पूरी तरह बदला हुआ था। पिछली बार इमरान के साथ उनके समर्थकों का हुजूम भी रवाना हुआ था लेकिन 9 मई को हुई हिंसा के बाद इमरान के हजारों समर्थक या तो गिरफ्तार हैं या गिरफ्तारी से बचने के लिए बचने के लिए भूमिगत हो चुके हैं।