UP Board Exam 2021: 10वीं-12वीं के नाखुश अभ्यीर्थी दे सकेंगे लिखित परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। कोरोना संकट की वजह से यूपी बोर्ड की हाईस्कू ल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थीं। ऐसे में सरकार के फैसले के अनुसार यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्टस आगणन के आधार पर बिना परीक्षा कराए ही जारी कर दिया गया था।

27 अगस्तह तक कर सकेंगे आवेदन
हालांकि, अब यूपी बोर्ड ने 56 लाख प्रमोट परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। यूपी बोर्ड ने अपने रिजल्टप से असंतुष्टब या परीक्षा देने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का विकल्प दिया है। बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इच्छु ट छात्रों के लिए लिखित परीक्षा की व्यवस्था की है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 27 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके अनुसार प्राप्त अंकों से असंतुष्ट या इच्छुाक अभ्यअर्थी यूपी बोर्ड के एक अथवा सभी विषयों में लिखित परीक्षा दे सकेंगे। इस परीक्षा का रिजल्ट् भी वर्ष 2020-21 के सत्र में ही जारी होगा।

18 सितंबर से 6 अक्टूुबर के बीच होंगी परीक्षाएं
आदेश के अनुसार, यूपी बोर्ड 18 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं कराएगा। इसमें हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिन में और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन में करवाई जाएंगी। इस परीक्षाओं की समयावधि 3 घंटे की जगह 2 घंटे की होगी। खास बात यह है कि यूपी बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली इस लिखित परीक्षा में भाग लेने पर किसी भी परीक्षार्थी को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

You may also like

Leave a Comment