पंजाब, हिमांचल और जम्मू में आई बाढ़ आपदा को लेकर टीम लखनऊ ने की महत्वपूर्ण बैठक

टीम लखनऊ ने लिया बाढ़ पीड़ितों की मदद का संकल्प

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। पंजाब, हिमांचल और जम्मू में आई बाढ़ आपदा को लेकर टीम लखनऊ ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इंदिरानगर स्थित टीम लखनऊ के हेड ऑफिस में बाढ़ पीड़ितों की भरपूर मदद के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य मुर्तुजा अली ने कहा कि जब भी कहीं कोई दैवीय आपदा आती है तो टीम लखनऊ और उसके सहयोगी संगठन आगे आकर पीड़ितों की मदद करता है।उसी कड़ी में पंजाब,जम्मू और हिमांचल में बाढ़ पीड़ितों की मदद का संकल्प टीम लखनऊ ने लिया है।यह बहुत बड़ा मिशन है।इस इंसानियत के काम में हम सभी को बढ़ चढ़ कर योगदान करना चाहिए।समाजसेवी और टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य अब्दुल वहीद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लोगो से दिल खोलकर दान करने की अपील की।टीम लखनऊ की अध्यक्ष निगहत खान ने कहा कि वहां पर बड़ी आपदा आई है।इसलिए सब को बढ़-चढ़कर मदद करनी चाहिए।

इस मौके पर इंसानियत वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान ने कहा कि हम सब लोग दिन रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं और लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आवाम से अपील कर रहे हैं।इस अवसर पर टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य जुबैर अहमद ने बताया कि सभी संगठनों का एक ही मकसद है बाढ़ पीड़ितों के लिए ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री इकट्ठा करके उन तक पहुंचा दी जाए।बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।इस अवसर पर समाजसेवी जसवीर गांधी ने कहा कि जहां भी मानवता की बात होगी वहां हम सब सबसे पहले पहुचेंगे और लोगो की मदद करेंगे।सभी लखनऊ वासियों से हमारी अपील है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए हर एक घर से कुछ न कुछ मदद मानवता के नाम पर की जाए।आज की इस बैठक में निगहत खान,मुर्तुजा अली,जुबैर अहमद,अब्दुल वहीद,वामिक खान,जसवीर गांधी, कुदरत उल्ला खान,खालिद इस्लाम,वामिक खान,राशिद जमील,हलीमा,मो कैफ आदि मौजूद थे।अंत में टीम लखनऊ के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर बाढ़ आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

You may also like

Leave a Comment