भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी टीम लखनऊ ने तुर्की दूतावास को सौंपा पांच लाख चालीस हजार का डिमांड ड्राफ्ट

by Vimal Kishor

मदद के लिए तुर्की दूतावास के अधिकारी ने लखनऊ सहित पूरे भारत की प्रशंसा की

 

कुदरत उल्ला,मुर्तुजा अली ने धनराशि इकट्ठा करने में मदद करने वाली सभी सहयोगी संस्थाओ का धन्यवाद अदा किया

 

लखनऊ,समाचार10 India। इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी टीम लखनऊ सहित तमाम सामाजिक संगठनों के मिशन हेल्प फॉर तुर्की के तहत आज एकत्र की गई धनराशि का डीमांड ड्राफ्ट नई दिल्ली स्थित तुर्की दूतावास के अधिकारी को सौंप दिया गया।

आज डीमांड ड्राफ्ट लेकर लखनऊ से दिल्ली तुर्की एम्बेसी जाने वालो में इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के राशिद जमील साहब, शाहिना परवीन एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट,काज़ी आतिफ उस्मानी साहब,मोहम्मद अज़हरुद्दीन साहब,अहसन रईस प्रमुख थे।टीम ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए तुर्की दूतावास के अधिकारी को पांच लाख चालीस हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा।इस मौके पर तुर्की दूतावास के अधिकारी मिस्टर सेनेज़र ने इंसानियत वेलफेयर सोसायटी और टीम लखनऊ सहित पूरे भारत का मदद के लिए शुक्रिया अदा किया।

इस अवसर शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली,इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुदरत उल्ला ने संस्था मिशन हेल्प फॉर तुर्की अभियान में मदद करने वाली संस्था इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, एहसास फाउंडेशन,एम एम ग्रुप रॉयल कैफे, गोल्डन फ्रेंड्स, सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल, हिंदुस्तान सेवा संस्थान,अल खैर फाउंडेशन ,शराबबंदी संघर्ष समिति, ट्रस्ट मी सोसाइटी, पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन,हिंदुस्तान सेवा संस्थान,नगरामी टूर एंड ट्रैवल, हम भारत है ट्रस्ट, जश्न ए आजादी ट्रस्ट, मदद फाउंडेशन, केएसपी वेलफेयर सोसाइटी, अल खैर सोसायटी न्यूज़पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया अमन शांति समिति, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध समिति, ट्रस्ट मी फाउंडेशन आदि का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

You may also like

Leave a Comment