’25 साल घर का किया काम, अब उसे दो 1.7 करोड़’, तलाक लेने गए शख्स को कोर्ट का आदेश
by
written by
14
इस कारण कोर्ट द्वारा फैसला सुनाते हुए बतौर मुआवजा से राशि देने को लेकर आदेश जारी किया गया है, क्योंकि महिला ने अपने पूरे वैवाहिक जीवन यानि 25 साल तक घरेलू कामकाज संभाला और इसके बदले महिला ने एक पैसा नहीं लिया।