उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कई हस्तियों को किया गया सम्मानित

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India।जश्न-.ए-आज़ादी ट्रस्ट और हज़रतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा सभी धर्मों के धर्म गुरुओं की मौजूदग़ी में हजरतगंज में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण सम्पन्न हुआ।इस समारोह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली,फादर बिशप,मेयर संयुक्ता भाटिया,नानकचंद लखमानी,राजू पंजाबी,निगहत खान,मुरलीधर आहूजा,वामिक खान,अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद एस एम पारी,प्रदीप सिंह बब्बू,पारसनाथ यादव, डॉ रूबीराज सिन्हा, महेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।इससे पूर्व जश्न- ए -आजादी ट्रस्ट ने होटल ओर्नेट मे आज़ादी का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया।उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने 75 किलो लड्डू मे तिरंगा लगा कर उदघाटन किया।

और सराहनीय कार्य करने वालो का सम्मान किया।इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक सहित
वामिक़ खान,अब्दुल वहीद ,जुबैर अहमद,मुर्तुज़ा अली,रजिया नवाज़,,मोहम्मद साहिल,इमरान खान, आरिफ मुकीम्ं, शह्ज़ादे कलीम,महेश दीक्षित, क़ुदरत उल्ला,शाहिद सिद्दीकी, संजय सिंह, एम एम मोहसिन,रईस अहमद,इमरान कुरैशी, शाहिद सिद्दिकी,आबिद कुरैशी,वसी अहमद सिद्दीकी, कमर अली, सहित तमाम लोग मौजूद थे।


कार्यक्रम के बाद 75 किलो लड्डू का वितरण भी किया गया।इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष निगहत खान ने बताया कि हिन्दू,मुसलिम, सिख,ईसाई,जैन, बौद्ध,आदि सभी एक साथ मिलकर इस जश्न में शामिल हुए। ट्रस्ट के महामंत्री मुरलीधर आहूजा ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार होना चाहिए बस इसी भावना के साथ आज़ादी का उत्सव हम सब जोर शोर से मनाते है।

 

You may also like

Leave a Comment