लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरी युवक से अभद्रता, नदी में फेंका सारा सामान
by
written by
10
कश्मीरी युवक का इस मामले पर कहना है कि हम लोहिया पथ पर अपना माल बेच रहे थे। इस दौरान नगर निगम वाले आए और कहा कि यहां ठेला मत लगाओ। इसके बाद हम पुल पर ठेला जैसे ही लगाने वाले थे तभी एक खरीददार ने उनसे सामान खरीदा।