Raghuthatha First Look: ‘रघुथाथा’ से कीर्ति सुरेश का फर्स्ट लुक जारी, इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस
by
written by
26
Raghuthatha First Look: ‘रघुथाथा’ फिल्म से एक्ट्रेस कृति सुरेश का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं और इसे अवॉर्ड विनिंग ‘फैमिली मैन’ लेखक सुमन कुमार द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया हैं, जो उनके निर्देशन में पहली फिल्म होगी।