लखनऊ,समाचार10 India। नगर टाण्डा से विधायक शफीक अहमद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बाज़पुर–मुरादाबाद मार्ग पर स्थित टाण्डा मैन मार्केट में किये जा रहे चिन्हीकरण व नोटिस वितरण के मामले को गंभीरता से उठाया। विधायक अंसारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि उक्त प्रक्रिया से स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में भारी असंतोष व्याप्त है तथा इस कार्य से बाज़ार क्षेत्र के टूटने की आशंका बनी हुई है।
उन्होंने मांग की कि इस मामले में निष्पक्ष जाँच कराते हुए चिन्हीकरण की प्रक्रिया को रोका जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। इसके साथ ही विधायक अंसारी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के नगर व ग्रामीण अंचलों में चल रहे तथा प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी, और उनके शीघ्र क्रियान्वयन के लिए सहयोग का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का पूर्ण आश्वासन दिया।