नगर निगम के सभागार में पार्षद गण की एक विशेष बैठक हुई

by Vimal Kishor

वाराणसी,समाचार10 India। सपा पार्षद दल मा0 पार्षद/पूर्व पार्षद गण की एक विशेष बैठक नगर निगम के सभागार में अनेकों बार पार्षद व नेता प्रतिपक्ष रहे पूर्व महापौर प्रत्याशी डाक्टर ओ 0 पी0 सिंह के अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर निगम पदेन सदस्य एम0 एल0 सी0 आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हर वार्ड में सीवर, पानी, टूटी फूटी गलियां आम जनता के कष्ट को बयां कर रहीं हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा, करोड़ों करोड़ रुपया लगा कर नाइट मार्केट बना अब उसे हटाया जा रहा है, हाऊस टैक्स डेढ़ से दो गुना बढ़ गया, पानी के टैक्स पर हर वर्ष सरचार्ज माफ कर एक मुश्त समाधान योजना भी नहीं लागू की गई, एक तरफ मांस, मछली, मुर्गा की दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया तो दूसरी तरफ शराब की दुकानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि यदि मांस, मछली, मुर्गा की दुकान बंदी का आदेश दिया गया है तो शराब की दुकानों को भी तत्काल बंद कराया जाय। आगे वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के ज़न प्रतिनिधि शीघ्र ही वार्डों में ज़न चौपाल लगा कर ज़न समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से नेता सदन हारून अंसारी, गोविंद पटेल,अविनाश यादव,अजय चौधरी, प्रमोद राय, शंकर विष्णनी, वरुण सिंह, कमल पटेल,इरफान अंसारी,शमीम नोमानी,तबरेज़ खान,मनोज यादव,गोपाल यादव, दशरत सोनकर, उमेश यादव,आदि पार्षद/पूर्व पार्षद उपस्थित थे। भवदीय हारून अंसारी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम वाराणसी।

You may also like

Leave a Comment