अब यहां की इजरायली बस्तियां हो जाएंगी अवैध, जानिए संयुक्त राष्ट्र से कैसे मिला फिलिस्तीन को बल

by

Palestine Accepted UN Resolution: फिलिस्तीन के क्षेत्रों में बसी इजयराली बस्तियों को अब अवैध करार दिया जाना आसान हो गया है। इससे फिलिस्तीन को बड़ा संबल मिल गया है। संयुक्त राष्ट्र ने फिलिस्तीन को उसके क्षेत्रों में बसी सभी इजरायली बस्तियों को अवैध करार देने का प्रस्ताव पास कर दिया है। 

You may also like

Leave a Comment