ज़ुल्म ज्यादती शोषण के खिलाफ उत्तर प्रदेश में एक मुखर आवाज का नाम होगा BSM

राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अच्छे और क़ाबिल लोगों को आगे बढ़ाने का काम करेगा मंच (बी.एस.एम)…मुर्तज़ा अली

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। शराब बंदी संघर्ष समिति (PECT) के कार्यालय इंसाफ़ नगर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों से आए हुए लोगों के साथ बैठक सम्पन्न हुई ।जिसमें यह निर्णय लिया gaya गया है कि दलित पिछड़े मुस्लिम समाज के लोगों आप के ऊपर होने वाले ज़ुल्म जियादती शोषण तभी रुकेंगे जब आप खुद निस्संदेह निस्संकोच निस्स्वार्थ होकर समाज के लिए आगे आकर मज़लूम (पीड़ित) के साथ खड़े होंगे और हर संभव प्रयास करेंगे ।

गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक शोषण के शिकार लोगों के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे उनके तक पहुंचेंगे उनको हिम्मत देंगे तो समाज आपके संगठन के साथ ज़रुर खड़ा होगा।

संगठन में राजनीतिक अनुभवी, रिटायर अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता,यूट्यूबर पत्रकार, शिक्षित महिलाएं, मुख्य रूप से संसाधनों और आर्थिक शैक्षिक रूप से ज्यादा तर लोग सक्षम हों ऐसे लोगों को 30 सदस्यीय संस्थापक सदस्य रखा जाये। और फिर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में अनुभव व योग्यता के आधार पर प्रत्येक जनपद में संगठन खड़ा किया जाये।

यह मंच राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अच्छी नीयत से काम करने वालों को आगे बढ़ाने का काम करेगा ।

You may also like

Leave a Comment