Goa Rain: भारी बारिश से गोवा में भी तबाही, दूधसागर झरने के पास फंसे 40 पर्यटक; रेस्क्यू कर बचाया
by
written by
26
Goa Rain: इन दिनों गोवा भी भारी बारिश की मार झेल रहा है। कई जगह पुल बह गए हैं और कई इलाकों में भी पानी भर गया है। दूधसागर झरने के पास फंसे गोवा घुमने गए कम से कम 40 पर्यटक फंस गए थे। जिन्हें बचाव अभियान चलाकर बचा लिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जीवनरक्षकों की सराहना भी की है।