Russia-Ukraine War:सात माह में यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस ने झेली भारी तबाही, 62 हजार सैनिकों की मौत समेत हुआ इतना नुकसान
by
written by
17
Russia-Ukraine War Update:यूक्रेन के साथ करीब सात महीनों से चल रहे भीषण युद्ध में रूस को भयानतक तबाही का सामना करना पड़ा है। यूक्रेन का दावा है कि उसने अब तक रूस के 62 हजार से अधिक सैनिकों को मौत की नींद सुला दिया है। वहीं हजारों रूसी जंगी वाहन खाक कर दिए गए हैं।