6
कोटा, 21 फरवरी। कोटा चंबल नदी हादसे ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के परिवारों को कभी नहीं भूल सकने वाला गम दे दिया। रविवार को चंबल नदी में बारात की कार गिर गई, जिससे दूल्हा समेत नौ बारातियों की मौत हो गई।