लखनऊ,समाचार10 India। आरटीओ प्रशासन सुश्री ऋतु सिंह द्वारा एआरटीओ कार्यालय बाराबंकी का औचक निरीक्षण कर “नो हेल्मेट नो पेट्रोल” अभियान की प्रगति के बारें में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर चलाये जा रहे इस अभियान के संबंध लोगों को जागरूक करते हुए चालान की कार्यवाही करें तथा जिला आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग व जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए इसे और अधिक प्रभावी बनायें।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में आयें हुए आवेदकों से बात की गयी व साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया। कार्यालय में सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर लगे पाये गये। बकाया वसूली पर असंतोष व्यक्त करते हुए बकाया वाहनों, अनफिट वाहनों व बिना परमिट वाहनों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। परमिट समाप्त व अथराइजेशन समाप्त वाहनों के संबंध में आरटीओ कार्यालय अयोध्या से नोटिस प्रेषित करते हुए उनकी सूची एआरटीओ प्रदान करते हुए निर्देशित किया गया कि ऐसे वाहनों के वाहन स्वामियों से दूरभाष पर संपर्क कर तथा प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए ऐसे सभी वाहनों को परमिट से आच्छादित करायें।
इस अवसर पर आरटीओ द्वारा राहवीर योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने पर 25000 रू. की प्रोत्साहन राशि के रूप में राहवीर योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिये जाने का प्रावधान है। अतः लोगो से अपील है कि निःसंकोच होकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुँचाकर जीवनदान में सहयोग करें।
निरीक्षण के दौरान आरआई बलवंत यादव की कार्यशैली पर रोष व्यक्त करते हुए डीएल व फिटनेस की प्रक्रिया में सभी मानको व नियमों का कड़ाई से अनुपालन के निर्देश भी दिये गये। वाहनों के पंजीयन विशेषकर बसो, स्लीपर बसों और भारी माल वाहनों के पंजीयन में मानको के आधार पर बारीकी से परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त शासन के योजनाओं व निर्देशों का परिवहन विभाग के आफिशिएल सोशल मीडिया व परिवहन विभाग के चैटबाट के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये गये।निरीक्षण के दौरान एआरटीओ अंकिता शुक्ला, आरआई बलवंत यादव व कार्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहें।