एशियन पेंट्स ने लखनऊ में लॉन्च किए 1 कलरआइडियाज़ और 2 कलर क्यूब स्टोर्स

नई और शानदार तकनीक से सुसज्जित नए स्टोर्स की शुरुआत

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। भारत की सबसे बड़ी पेंट्स और डेकोर कम्पनी एशियन पेंट्स ने बुधवार को लखनऊ में अपना एक नया ‘कलरआइडियाज़ स्टोर’ और दो ‘कलर क्यूब स्टोर्स’ लॉन्च किए। इसका उद्घाटन एशियन पेंट्स के एवीपी आशीष रे द्वारा किया गया। इसके साथ ही एजीएम नॉर्थ-2 आशीष सिंह, आरएम पवन श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर लखनऊ विशान्त कुमार सरकार मौजूद रहे। इस दौरान मशहूर बॉलिवुड एक्ट्रस मिनीषा लांबा ने तीनों स्टोर पर विजिट किया।

• कलरआइडियाज़ – केवल पेंट्स, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ
• कलर क्यूब – एस.एस. ट्रेडर्स, शारदा नगर, लखनऊ
• कलर क्यूब – भारत एंटरप्राइजेज, कबीर मार्केट, सीतापुर रोड, लखनऊ

इन नए स्टोर्स का मकसद ग्राहकों को उनके घर के लिए सही और पसंदीदा रंग चुनने में मदद करना है। इन स्टोर्स में पेंटिंग से जुड़ी हर ज़रूरत का एक ही स्थान पर समाधान मिलेगा।

कलरआइडियाज़ और कलर क्यूब स्टोर्स में ग्राहकों को आधुनिक रंगों और डिज़ाइनों का बड़ा संग्रह देखने को मिलेगा। यहां प्रीमियम पेंट्स, नवीनतम वॉल टेक्सचर्स, इको-फ्रेंडली विकल्पों के साथ-साथ प्रशिक्षित विशेषज्ञों की सलाह भी उपलब्ध होगी।

एशियन पेंट्स का यह नया स्टोर घर की दीवारों को सजाने की दुनिया में एक नया अनुभव लेकर आया है। इन स्टोर्स में तीन विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं जो इन्हें और भी अनोखा बनाती हैं:

1. कस्टमाइज्ड रंग सुझाव: विशेषज्ञ कंसल्टेंट्स और प्रशिक्षित एप्लिकेटर्स की मदद से ग्राहक अपनी कल्पना को हकीकत में बदल सकते हैं।
2. कलर विज़ुअलाइज़र: यहां ग्राहक पेंटिंग से पहले ही यह देख सकते हैं कि उनकी पसंद के रंग दीवारों पर कैसे दिखेंगे?
3. निःशुल्क कलर कंसल्टेंसी: एशियन पेंट्स के इन-हाउस कलर एक्सपर्ट्स नि:शुल्क ग्राहकों को उनके घर के लिए सर्वोत्तम रंगों के विकल्प सुझाएंगे।

लखनऊ आज होम डेकोर के मामले में तेजी से विकसित हो रहा है। यहां के ग्राहक अपने घर की सजावट को लेकर बहुत फ़ोकस्ड हैं और प्रीमियम पेंट्स व डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी बदलते रुझान को देखते हुए एशियन पेंट्स के तीन डीलरशिप ने रीटेलिंग फॉर्मैट अपनाया।

You may also like

Leave a Comment