लखनऊ,समाचार10 India। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश शाखा- बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ द्वारा अन्तराष्ट्रीय नर्सेस दिवस की पूर्व सन्ध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटिंगेलकी तस्वीर पर नीलम गुप्ता सहायक नर्सिंग अधीक्षक एवं सहायक सहयोगीयो के साथ माल्यार्पण किया गया एवं सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जन्म दिवस पर सभी सम्मानित नर्सिग अधिकारियों और छात्राओं-छात्रों ने भाग लिया एवं सेवानिवृत्ति नर्सिग संवर्ग के अधिकारियों द्वारा उनके योगदान पर सभी को सम्मानित किया।
नर्सिंग छात्राओं एवं छात्रों की प्रस्तुति*: नर्सिंग छात्राओं/छात्रों ने कई गीत और नृत्य प्रस्तुत किए और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।नर्सेस की प्रतिज्ञा*: नर्सेस ने कैंडल जलाकर प्रतिज्ञा ली और नर्सिंग के क्षेत्र में अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने अपने उद्बोधन में सरकार से नर्सेस के लिए कई मांगें कीं, जिनमें गृह जनपद तैनाती, पद नाम केन्द्र की भांति ।केंद्र एवं एस जी पी जी आई ,के जी एम यू,आर एम एल इन्स्टिट्यूट,सैफई की भांति भत्ते प्रदान किये जाए नर्सिंग कौंसिल उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रार के पद पर नर्सिंग संवर्ग से नियुक्ति किया जाए अन्य प्रदेशों की भांति ।नर्सिंग संवर्ग के पदों का पुनर्गठन एवं नियुक्ति की जाए।महानिदेशालय में नर्सिंग संवर्ग के काफ़ी समय से रिक्त चल रहे 4 पदों को पदोन्नति कर भरा जाए ।ए० सी० पी० लगभग दो वर्षों से नहीं लगाई गई है उसे तत्काल लगाया जाए ।राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नर्सिंग संवर्ग को 2 वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाए ।
समस्त चिकित्सालयों में क्रैच (पालना घर) की व्यवस्था हो ।
एम० एस० सी० नर्सिंग हेतु बी० एस० सी०[पो०बेसिक०] नर्सिंग की भांति वेतन सहित अवकाश प्रदान किया जाए ।नर्सिंग संवर्ग में निजीकरण बन्द हो ,जो कर रहे हैं उन्हें स्थायी नौकरी में प्राथमिकता दी जाए ।नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग संवर्ग को ना हटाया जाये पूर्व की भांति कार्य करने दिया जाए ।
उक्त अवसर पर सेवानिवृत्त विमला दास,सुमन वर्मा,बीना सिंह,कबूतरा,धन्नो रानी,मैडम एरियल,आई वी लारेंस इत्यादि को माल्यार्पण एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन अमिता रौस ने किया,गिताशु वर्मा एवं स्मिता मौर्य ने सभी के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के गेम खिलाए,सभी ने एक साथ मिलकर केक काटा और आयोजित भोज का आनंद उठाया ।अन्त में आईनिस चाल्स द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।