अयोध्या,समाचार10 India। आरटीओ कार्यालय अयोध्या में महात्मा गाँधी जयंती धूम-धाम से मनाई गयी एवं मुख्य अतिथि सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहनों को संभागीय परिवहन कार्यालय अयोध्या से रवाना किया। इस अवसर पर आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के पत्र के क्रम में दिनांक 02.10.2024 से 16.02.2024 तक मनाया जाएगा, जिसके अन्तर्गत जन-सामान्य को यातायात एवं सडक सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करके, नियम अनुपालन के प्रति संवेदनशील बनाते हुये सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा।
सदर विधायक ने महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रे पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि महात्मा गाँधी जी ने स्वतंत्रता संग्राम में लोगों को जोड़ने का कार्य स्वच्छता अभियान से ही शुरू किया था और माननीय प्रधानमंत्री जी ने उनके सिद्धांतों की प्रेरणा से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति पूरे देश को जागरूक किया है। परिवहन विभाग के आरटीओ प्रशासन एवं एआरटीओं को बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि आशा है अभियान में सभी स्टेक होल्डर अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से करते हुये सकारात्मक परिणाम देंगे।
आरटीओ प्रशासन सुश्री ऋतु सिंह ने बताया कि महात्मा गाँधी जी के दर्शन के मूल सिध्दांत सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, अन्त्योदय, सर्वोदय पर चलते हुये वर्तमान में हर नागरिक को मजबूत आत्म बल, स्वच्छता, नियमपरायणता अपनानी चाहिए। सड़क सुरक्षा से जुडे 4ई एज्यूकेशन, एनफोर्समेण्ट, एमरजेंसी, इंजीनियरिंग के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। नियमों पर चल कर सभी इस महा-अभियान में सक्रिय योगदान दें। सडक सुरक्षा पखवाड़े में विभिन्न वाहन एसोसिएशन, स्कूलों, कालेजों में जागरूकता अभियान होगा।
प्रवर्तन कार्य जैसे- ड्रंक एन ड्राइविंग, चेकिंग, रेफलेक्टिव टेप, आदि होंगें साथ ही पुलिस, परिवहन, शिक्षा, पीडब्लूडी, एनएचएआई, स्वास्थ्य विभाग आदि अपने दायित्व निभाएंगें। श्रध्देय लालबहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन आर०पी० सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह, आरआई प्रेम सिंह, पीटीओ राजेश कुमार उपस्थित थे। इससे पूर्व आरटीओ कार्यालय के समस्त कर्मचारियों नें एवं अन्य जिलों से आए कर्मचारियों ने गाँधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये अपने विचार व्यक्त किये एवं स्वच्छता का संकल्प लिया।