नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले के लिए कमर कस रहा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं की आमद को समायोजित करने के लिए लगभग 1,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रेल मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करके प्रयागराज कुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे की तैयारियों के बारे में जानकारी साझा की। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय रेलवे कुंभ मेला 2025 के लिए रिकॉर्ड संख्या में ट्रेनें, उन्नत ट्रैक और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
12 जनवरी से चलेंगी विशेष ट्रेनें
आपको बताते चले कि 12 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें और यात्री सुविधाएं शुरू की जाएंगी।
ट्रेन परिचालन
प्रयागराज क्षेत्र से प्रतिदिन 140 ट्रेनें चलेंगी।
विशेष परिपत्र रेल मार्ग में निम्नलिखित शामिल होंगे:
प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज
प्रयागराज-वाराणसी-अयोध्या-प्रयागराज
विशेष रेलगाड़ियों के लिए 174 रेकों की योजना बनाई गई है, तथा अधिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए सभी रेकों की लंबाई अधिक होगी।
मेमू/डेमू रेक में 16 डिब्बे होंगे।
पारंपरिक रेकों में 20 कोच होंगे।