अगर रिश्ते बेहतर होते तो, भारत पाकिस्तान को IMF से ज्यादा दे सकता था फंड: राजनाथ सिंह

by Vimal Kishor

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ताजा बयान में कहा कि अगर दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध अच्छे होते तो भारत पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मांगी गई राशि से ज्यादा धनराशि देता।

राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक रैली में कहा, “मोदी जी ने 2014-15 में यहां (जम्मू और कश्मीर में) विकास के लिए एक विशेष पीएम पैकेज की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने 2014-15 में जेके के लिए एक विशेष पीएम पैकेज दिया है। वो पीएम पैकेज अब बढ़ गया है और यह इतना पैसा है कि पाकिस्तान आईएमएफ से इससे कम फंड के लिए अनुरोध कर रहा था।”

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की टिप्पणी कि “आप मित्र बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं” का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा, “यदि बेहतर संबंध होते, तो हम पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मांगी गई राशि से ज्यादा धनराशि देते।”

बता दें कि इतिहास के सबसे खराब आर्थिक संकटों में से एक से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए अपने बेलआउट कार्यक्रम के हिस्से के रूप में आईएमएफ ने हाल ही में 7 बिलियन डॉलर (लगभग 58,597 करोड़ रुपये) के नए ऋण को मंजूरी दी। आईएमएफ का पांचवां सबसे बड़ा कर्जदार पाकिस्तान फंड का 6.28 बिलियन डॉलर का कर्जदार है और उसे 1958 से 22 बेलआउट पैकेज मिले हैं।

You may also like

Leave a Comment