मुंबई। भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंकएचडीएफसी बैंक ने आज मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट2024’ के दौरान अपने एडटेक प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने कीघोषणा की। यह विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों केलिए भुगतान गेटवे के रूप में काम करेगा तथा यह विदेशीहस्तांतरण के वित्तपोषण के मौजूदा ऑफ़लाइन तरीकों सेविदेशी शिक्षा प्रेषण भुगतान प्रवाह को डिजिटल बनाने मेंसहायता करेगा।
एचडीएफसी बैंक छात्रों को विदेश में विश्वविद्यालयों मेंपैसा भेजने में सक्षम बनाने के लिए शैक्षिक सलाहकारों/एग्रीगेटर्स के साथ साझेदारी करेगा। यह समाधान इन भागीदारों/सलाहकारों को डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने औरएचडीएफसी बैंक एडटेक प्लेटफ़ॉर्म कनेक्शन के माध्यम सेमौजूदा आरबीआई (RBI) दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चितकरने में सहायता करेगा, जिससे छात्रों को सुविधा मिलेगी औरभुगतान ड्रॉप-ऑफ़ कम होगा।.
विदेश मंत्रालय के एक अनुमान के अनुसार 13 लाख सेअधिक भारतीय छात्रों के शिक्षा उद्देश्यों के लिए विदेश जाने कीउम्मीद है। सभी भारतीय बैंक मिलकर लगभग 3.5 बिलियनडॉलर के लेन-देन को संभालते हैं, जो कुल उदारीकृत प्रेषणसेवाओं का 11 प्रतिशत है। शिक्षा सलाहकारों और एग्रीगेटर्स केइस सेगमेंट में विकास की अपार संभावनाएँ हैं क्योंकि वे सेवाओंका एक पूरा सेट प्रदान करते हैं और विदेशों में अध्ययन करने केइच्छुक बड़ी संख्या में छात्रों की मदद करते हैं।
एचडीएफसी बैंक के बिजनेस हेड और ईवीपी – रिटेल ट्रेडऔर फॉरेक्स श्री जतिंदर गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुएकहा, “हम अपने नए एडटेक प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के लिएउत्साहित हैं – जो विदेश में अपने शिक्षा के सपनों को पूरा करनेके इच्छुक छात्रों के लिए एक भुगतान समाधान है। यह यात्रा कोतेज़ और आसान बनाने में मदद करेगा। एचडीएफसी बैंक कीपेशकश ग्राहक केंद्रितता पर हमारे फोकस और बदलती ग्राहकअपेक्षाओं के साथ विकसित होने की हमारी प्रतिबद्धता का एकहिस्सा है।”