अधिवेशन,चुनाव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ

by Vimal Kishor

 

 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ संघ लखनऊ के सभी प्रांतीय पदाधिकारी अध्यक्ष सुरेश रावत,महामंत्री  कमल श्रीवास्तव,सचिव अमित शुक्ला,बरिष्ठ उपाध्यक्ष  रामनरेश पटेल ,उपाध्यक्ष  राजेश चौधरी ,कोषाध्यक्ष  रमेश यादव ,प्रवक्ता  सुनील कुमार व प्रदेश संप्रेक्षक  ए के मौर्या के नेतृत्व /निर्देशन में जनपद शाखा गोरखपुर का अधिवेशन /चुनाव दिनांक-21-07-2024 स्थान-रघुबरा पैलेस राप्तीनगर फेज-4 गोरखपुर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ । जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए।

नवीन चन्द्र अध्यक्ष , मनीष मिश्रा बरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र यादव मंत्री, अजीत सिंह (कोषाध्यक्ष),श्री विर्जेंदर प्रताप (संप्रेक्षक) उपरोक्त अधिवेशन /चुनाव में जनपद शाखा गोरखपुर के व मण्डल के निम्न सदस्यों ने प्रतिभाग किया  विनय श्रीवास्तव , गौरी शंकर , प्रमोद मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव, दिनेश चौधरी , अशलम आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment