गोरखपुर, उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ संघ लखनऊ के सभी प्रांतीय पदाधिकारी अध्यक्ष सुरेश रावत,महामंत्री कमल श्रीवास्तव,सचिव अमित शुक्ला,बरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनरेश पटेल ,उपाध्यक्ष राजेश चौधरी ,कोषाध्यक्ष रमेश यादव ,प्रवक्ता सुनील कुमार व प्रदेश संप्रेक्षक ए के मौर्या के नेतृत्व /निर्देशन में जनपद शाखा गोरखपुर का अधिवेशन /चुनाव दिनांक-21-07-2024 स्थान-रघुबरा पैलेस राप्तीनगर फेज-4 गोरखपुर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ । जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए।
नवीन चन्द्र अध्यक्ष , मनीष मिश्रा बरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र यादव मंत्री, अजीत सिंह (कोषाध्यक्ष),श्री विर्जेंदर प्रताप (संप्रेक्षक) उपरोक्त अधिवेशन /चुनाव में जनपद शाखा गोरखपुर के व मण्डल के निम्न सदस्यों ने प्रतिभाग किया विनय श्रीवास्तव , गौरी शंकर , प्रमोद मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव, दिनेश चौधरी , अशलम आदि उपस्थित रहे।