लखनऊ,समाचार10 India। मां चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एवं डॉक्टर साजिद अंसारी की प्रेरणा से आज दिनांक 10 जुलाई 2024 को तथागत पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर लखनऊ के परिसर में सीपीआर अर्थात कार्डियो पलमोनरी रिसेसिटेशन पर आधारित एक जागरूकता एवं जानकारी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुंबई से आए हुए डॉक्टर खान ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट की आपात स्थिति में यदि तत्काल चिकित्सकीय की सुविधा उपलब्ध न हो तो सीपीआर की मदद से मरीज को तात्कालिक सुविधा दी जा सकती है।
सीपीआर मरीज को किस प्रकार दिया जाना चाहिए, उसकी क्या तकनीक होनी चाहिए तथा सीपीआर देने से मरीज की जान बचाने की संभावनाओं के बारे में डॉक्टर खान ने बहुत ही उपयोगी जानकारी इस कार्यशाला में प्रदान की।
डॉक्टर साजिद अंसारी जो कि पूरे प्रदेश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ हैं उन्होंने अपने संबोधन में बताया की सीपीआर का आपात चिकित्सा में कितना बड़ा योगदान होता है।
इस कार्यक्रम का आयोजन मां चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के सौजन्य से किया गया। यह ट्रस्ट चिकित्सा संबंधी जागरूकता एवं जानकारी शिविर का आयोजन विभिन्न स्थानों पर प्रायः करता रहता है।