पुलिस द्वारा व्यापारी को यथोचित सम्मान मिले बेहतर हो संवाद- संदीप बंसल

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के राजधानी लखनऊ के प्रमुख पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में नवनियुक्त पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर से मिले व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त का अंग वस्त्र पहना करके स्वागत किया।

संदीप बंसल ने सर्वप्रथम अलीगंज के व्यापारी शरद तिवारी की पुत्री पर हुए एसिड अटैक के दोषी को कठोरतम सजा दिए जाने की मांग की उन्होंने कहा की राजधानी लखनऊ से ऐसी नजीर बननी चाहिए की सपने में भी कोई इस बारे में सोच ना सके उन्होंने समस्त पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारी के साथ-साथ आम जन से भी सम्मान से व्यवहार हो इसकी अपेक्षा की संदीप बंसल ने पुलिस आयुक्त से व्यापारियों से और बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए कहा ताकि बिना वर्दी के भी जिम्मेदार व्यापारी नेता पुलिस का सहयोग कर सके।

प्रतिनिधि मंडल में मौजूद व्यापारी नेताओं ने निशातगंज, अमीनाबाद नजीराबाद, आलमबाग सहित कई क्षेत्रों में निरंतर बढ़ रहे अतिक्रमण और उसके समाधान पर भी चर्चा की पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने व्यापारियों की समस्त बातों से सहमत होते हुए भविष्य में बेहतर संवाद स्थापित करने का आश्वासन दिया और एसिड फेंकने वाले दोषी को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा इसका भी भरोसा दिलाया अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं पर अति शीघ्र एक और बड़ी बैठक व्यापारियों के साथ की जाएगी इसके लिए तिथि निश्चित करेंगे।

पुलिस आयुक्त से मिलने वाले प्रमुख पदाधिकारी में सर्राफा संगठन के प्रदेश मंत्री प्रदीप अग्रवाल, लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी,प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, महामंत्री राजीव कक्कड़,अनुज गौतम,दीपेश गुप्ता, युवा महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, विपिन अग्रवाल, निशित श्रीवास्तव, विनय अग्रवाल, पहलाद चन्द राजपूत, सजय निधि अग्रवाल, महिला की प्रदेश अध्यक्ष अनीता जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

You may also like

Leave a Comment