‘चलिए आज मैं आपको सजा सुनाता हूं’, 8 सांसदों को फोन कर PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा?
by
written by
23
जब PMO से 8 सांसदों को कॉल आई थी तो किसी को कोई जानकारी नहीं थी कि PM ने क्यों बुलाया है? जब सभी सांसद प्रधानमंत्री के पास गए, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि चलिए आज मैं आप सबको सजा सुनाता हूं और इसके बाद उन्हें संसद की कैंटिन में लेकर गए।