जापान में आए शक्तिशाली भूकंप में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 62, इमारतों के मलबे में जारी है जीवितों की तलाश
by
written by
12
जापान में 2 दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप में मौतों का आकंड़ा अब 62 पहुंच गया है। अभी भी मलबे में दबे जीवितों की उम्मीद में तलाश की जा रही है। जापान बचाव दल खोजी कुत्ते के साथ मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। काफी संख्या में इमारतों के नीचे अभी लोगों के दबे होने की आशंका है।