ISIS आतंकियों से संबंधों के संदेह में तुर्की में 32 प्रांतों में पड़ा बड़ा छापा, पकड़ में आए 304 संदिग्ध
by
written by
11
तुर्की में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के संदिग्ध नेटवर्क का बड़े पैमाने पर भांडाफोड़ हुआ है। तुर्की पुलिस ने आइएस आतंकियों से संबंध होने के शक में देश भर के 32 प्रांतों में बड़ा छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 304 ऐसे संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनके तार आइएस से जुड़े होने की आशंका है।