भगवान राम पर BJP-सपा के बीच घमासान, विधायक रईस शेख बोले- स्कूलों का भगवाकरण करने की हो रही कोशिश
by
written by
25
मुंबई के गार्डियन मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा है कि मुंबई में बीएमसी के सभी स्कूलों में ‘प्रभु श्री राम’ के जीवन पर स्पर्धाओं का आयोजन हो। इस पर सपा विधायक रईस शेख ने आपत्ति जताई है और कहा है कि ये स्कूलों के भगवाकरण की कोशिश है।