होश में आने पर नेपाल भूकंप पीड़ितों ने बताई आंखों देखी, “सो रहा था, अचानक मकान जोर से हिलने लगा और धंस गया”

by

नेपाल में एक घायल ने होश में आने पर बताया कि बचावकर्मियों को मुझ तक पहुंचने में लगभग आधे से एक घंटे का समय लग गया।’’ अस्पताल में भर्ती एक अन्य व्यक्ति टीका राम राणा ने कहा, ‘‘मैं सो रहा था कि रात को करीब 10-11 बजे सब हिलने लगा और मकान धंस गया। कई मकान ढह गए और कई लोग मलबे में दब गए। 

You may also like

Leave a Comment