भारत से दगाबाजी कर रहा श्रीलंका! चीन के ‘जासूसी’ जहाज पर मिलकर कर रहा रिसर्च वर्क
by
written by
32
कोलंबो के पोर्ट पर भारत के ऐतराज के बावजूद चीनी ‘जासूसी’ जहाज शियान 6 आ डटा है। श्रीलंका और चीन के वैज्ञानिक मिलकर इस पर रिसर्च वर्क कर रहे हैं। कहने को यह रिसर्च पोत है, लेकिन चीन ‘जासूसी’ जैसी हिमाकत भी करता रहा है।