‘उन्हें नहीं थी इस बात की जानकारी’, फेयरप्ले ऐप मामले में बादशाह के वकील ने दिया बयान
by
written by
19
चर्चित रैपर बादशाह आज साइबर सेल के दफ्तर अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। बता दें कि फेयरप्ले ऐप के प्रमोशन मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें समन जारी किया था। जानकारी के मुताबिक अन्य कई अभिनेताओं व कलाकारों को भी साइबर सेल समन जारी कर सकता है।