Bhagat Singh Jayanti: फांसी के लिए ले जाते समय जब भगत सिंह ने कहा था…’इंकलाबियों को मरना ही होता है’
by
written by
14
भगत सिंह को समय से पहले फांसी दे दी गई थी। अंग्रेज सरकार को डर था कि लोगों की भीड़ इस फांसी में बाधा पहुंचा सकती है, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया। भगत सिंह को जब फांसी के लिए ले जाया जा रहा था, तब उन्होंने कहा था कि इंकलाबियों को मरना ही होता है।