43
वैगनर ग्रुप और पुतिन के बीच बगावत भले ही फौरी तौर पर ठंडी दिखाई दे रही है, लेकिन क्या यह पूरी तरह खत्म हो गई है या फिर इसने पुतिन को कमजोर कर दिया है। क्या इस बगावत ने यूक्रेन को नया मौका दे दिया है। अथवा यूक्रेन मौका पाकर भी चूक गया। ये सब आने वाला वक्त तय करेगा। मगर रूप में आगे बहुत कुछ होने वाला है।