भारत के दोस्त रूस ने पाकिस्तान पर जताया संदेह, उसे सस्ता तेल बेचने पर रख दी ये बड़ी शर्त
by
written by
13
रूस पाकिस्तान को कच्चा तेल बेचने के लिए तैयार तो हो गया है, लेकिन उसने एक बड़ी शर्त पाकिस्तान के सामने रख दी है। रूस ने पाकिस्तान से कहा है कि वो पहले उससे कच्चे तेल का एक कार्गो आयात करे। यह शर्त पाकिस्तान पर इसलिए थोपी है, क्योंकि रूस को शक है कि पाकिस्तान तेल समझौते को लेकर गंभीर नहीं है।