पहले अंकिता, फिर केदार और अब योगा ट्रेनर ईशान अवस्थी लापता… ऋषिकेश में ये क्या हो रहा है?
by
written by
27
19 फरवरी को ईशान अचानक लापता हो गया। ईशान के पिता महावीर अवस्थी का कहना है कि उन्हें बताया गया कि उनका बेटा ईशान गंगा में डूब गया। 9 फरवरी से लेकर आज 28 फरवरी हो गई लेकिन ईशान का शव नहीं मिला।