यूक्रेन की सेना ने आधी रात रूस पर किया बड़ा ड्रोन हमला, मास्को में मच गई खलबली, दोनों सेनाओं ने झेला भारी नुकसान
by
written by
29
यूक्रेन की सेना ने रूस पर सोमवार की आधी रात बड़ा ड्रोन हमला किया है। पूरी रात यूक्रेन ड्रोन हमला करता रहा और रूस उसे नाकाम करने में जुटा रहा। यह दावा स्वयं मास्को की ओर से किया गया है। मास्को का कहना है कि उसने रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन के ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया है।