यूपी में जल्‍द खुलेंगे कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल, जान लीजिए तारीख

by Vimal Kishor

लखनऊ, समाचार10 India। कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद उत्‍तर प्रदेश में शिक्षा के केंद्र में फिर चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई। सरकार के आदेश के अनुसार, सोमवार से सभी 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं।
वहीं, आगामी 23 अगस्‍त से प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल और एक सितंबर से कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे। मुख्‍मयंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने निर्देश दिया है कि, रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8वीं तक और एक सितंबर से कक्षा 1 से 5वीं तक के स्‍कूलों में पठन-पाठन शुरू करने पर विचार किया जाए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने किया ट्वीट
इसके अलावा आज सीएम योगी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, सभी बच्चों और युवाओं का अभिनंदन। आज से आपके प्रदेश में विद्यालय खुल रहे हैं। आप सभी मन लगाकर पढ़ें। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। कोरोना महामारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।

कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन
स्कूल खुलने के साथ सुरक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी अहम हो जाती है। जहां एक बार फिर शिक्षा को पटरी पर लाने की कोशिश होगी, वहीं दूसरी तरफ छात्रों को बीच संक्रमण का प्रसार न हो यह भी देखना होगा। इसके लिए मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल दूरी और अन्य सभी जतन किए जा रहे हैं।
16 अगस्त से खुल रहे स्कूल अपनी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। विद्यालय के अंदर भी उचित दूरी पर ही बैठने के निर्देश है। किसी तरह की समस्या होने पर प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था होगी। विद्यालय खोलकर अभी शिक्षा से ज्यादा उस पुराने माहौल को दोबारा वापिस लाने की कोशिश हो रही है।

You may also like

Leave a Comment