बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड का वितरण

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। पीरियड परिचय से भावना राय एवं गौरव उपाध्याय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 9 परिवारों को बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड वितरित किया गया। सभी ने बताया कि माहवारी के दौरान वह कपड़े का इस्तेमाल करती है जिसके चलते उन्हें कई प्रकार की परेशानी होती है। सर्दियों में कपड़े ठीक तरह से नहीं सुख पाते है इसलिए कई बार इन्हे नमी सहित कपड़े का भी इस्तेमाल करना पड़ता है। सभी ने माना कि उन्हें कपड़ा इस्तेमाल करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।

बाहर सूखाने में भी शर्म महसूस होती है जिसके कारण ये अंदर ही कपड़ो को पुरुष सदस्यों से छुप कर सूखती है। भावना ने वितरित किए गए बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड के फायदे बताए वही प्लास्टिक युक्त पैड से शरीर और वातावरण को होने वाले नुकसान को भी गिनाए। गौरव ने उन्हें आगे भी पीरियड परिचय द्वारा पैड दिए जाने की बात कही ।

You may also like

Leave a Comment