पाकिस्तान के मौलाना का कुतर्क, कहा- एक हाथ में लो कुरान और दूसरे में एटम बम का बक्सा, मिलेगी नेमत
by
written by
20
दरअसल तहरीक ए लब्बैक में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले साद हुसैन रिजवी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को एक सलाह दिया है। इस सलाह में मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आर्थिक मदद मांगने के लिए दाहिने हाथ में कुरान और बाए हाथ में एटम बम का बक्सा लेकर चलना चाहिए।