लखनऊ,समाचार10 India| मुंशी पुलिया चौराहा जामा मस्जिद से लेकर पानी गांव तक आवास विकास के द्वारा सेक्टर 12 सेक्टर 13 सेक्टर 9 सेक्टर व 10 आवासीय कॉलोनी रोड के दोनों तरफ विकसित है आवास विकास के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण रोज नए आवासीय मकानों में व्यसायिक कांप्लेक्स का निर्माण हर दूसरे मकान में किया जा चुका है और भी व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स का निर्माण चल रहा है आवास विकास के अधिकारी भवन मालिकों से अच्छी खासी रकम लेकर अपनी आंखें बंद किए हुए हैं |
इन कॉन्प्लेक्स की वजह से रोड के दोनों तरफ रोड की चौड़ाई भी कम हो गई जो भी कॉन्प्लेक्स बने हुए हैं उनमें पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसकी वजह से गाड़ियां सड़क पर खड़ी होती हैं जिसकी वजह से रोड पर शाम को जाम लगा रहता है जिसकी वजह से आम जनों का निकलना भी दूभर हो गया है |
इस रोड पर रोज नई नई दुकानें खुल रही है शादीघर खुल रहे हैं और इन सब गैर कानूनी निर्माण की जिम्मेदारी आवास विकास की मिलीभगत की वजह से हो रहा है जो लोगों की समस्या को नजरअंदाज करते हुए इस तरह के निर्माण पर अपनी आंखें बंद किए हुए और इस इलाक़े का आम नागरिक जिसको आवागमन हेतु इस मार्ग का उपयोग करना होता भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।