लखनऊ,समाचार10 India।”आवर ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी, ड्रीम सिटी एण्ड स्मार्ट सिटी’ विषय पर जिला स्तरीय पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज, इन्दिरा नगर लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार प्रो० कृष्ण चंद बाजपेई ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रदर्शनी को सफल बनाया। इस विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल में शामिल रश्मि माथुर, कला अध्यापिका, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, शाहमीना रोड, लखनऊ, कुसुमलता गुप्ता, कला अध्यापिका, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नरही, लखनऊ एवं सुननी सोनी, कला अध्यापिका, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, इन्दिरा नगर, लखनऊ द्वारा प्रस्तुत पोस्टरों का कई मानकों पर मूल्यांकन किया गया।कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि प्रो० कृष्ण चंद्र बाजपेई द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। तदोपरान्त उनके द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज, इन्दिरा नगर, लखनऊ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
अन्त में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, इन्दिरा नगर लखनऊ की प्रधानाचार्या, किरन सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।