अजीब उलझन में फंस गया चीन, कोरोना से लोगों की बचाए जान या मंद इकोनॉमी में फूंके नए प्राण, पढ़ें पूरा विश्लेषण
by
written by
22
चीन कोरोना और कारोबारी संकट की दोहरी मार से बुरी तरह परेशान है। उसके सामने यह मुश्किल है कि वह कोरोना से मुसीबत में फंसे आम लोगों की जान बचाए या इस वजह से उसकी इकोनॉमी पर जो बुरा असर पड़ रहा है, उस पर ध्यान दे। रिपोर्ट्स कह रही हैं कि अगले साल 10 लाख मौतें हो सकती हैं।