Meri Sazaa Song Out: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म ‘वध’ का पहला गाना ‘मेरी सजा’ हुआ रिलीज
by
written by
47
Meri Sazaa Song Out: ‘वध’ के निर्माताओं ने’ फिल्म का पहला गाना ‘मेरी सजा’ रिलीज कर दिया है। यह गाना संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के किरदारों की कहानी को दर्शाता है। साथ भी यह दिखाया गया है जब उनके बेटे ने उन्हें पैसों से मदद करने से मना कर देते हैं तो उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ता है।