पेंटागन की रिपोर्ट: चीन बढ़ा रहा परमाणु हथियारों की संख्या, 2035 तक 1500 न्यूक्लियर बम बना लेगा
by
written by
39
पेंटागन ने अभी हाल में ही अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए परमाणु हथियारों को लेकर चिंता जताई है। पेंटागन ने अपने रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा है कि चीन के पास अभी 400 न्यूक्लियर बम हैं और वह 2035 तक कम से कम 1500 न्यूक्लियर बम बना लेगा।