टाटा प्ले ने टीवी पैक्स में संशोधन कर दर्शकों के लिए मनोरंजन को ज्यादा किफायती बनाया

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। आर्थिक मंदी और घटती आय के वातावरण में टाटा प्ले ने उपभोक्ताओं के टीवी पैक्स में स्वेच्छा से संशोधन करने की योजना बनाई है, और कुछ संग्रहों से कुछ चैनल हटाने और कुछ पैक्स के मूल्य कम करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय टाटा प्ले ने दर्शकों द्वारा मनोरंजन प्राप्त करने की प्रक्रिया को देखते हुए लिया क्योंकि घटती आय के कारण कुछ दर्शक गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन प्राप्त करने में समर्थ नहीं हैं।

इस अभियान के बारे में टाटा प्ले के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘टाटा प्ले अपने ग्राहकों को सस्ते दाम में उनके मन पसंद पैक उपलब्ध कराने के लिए बध्य है। इसी कोशिश में हमने अपने कुछ पैक के दाम कम किए हैं और इसके चलते कुछ चैनल भी हटाए हैं। जो ग्राहक इन चैनल को अपने पैक में वापस सम्मिलित करना चाहते हैं वो टीवी स्क्रीन पर दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल दे के कर सकते हैं।’’

टाटा प्ले को उम्मीद है कि इस कदम से उपभोक्ताओं की अस्थिरता में कमी आएगी, और वो किफायती मूल्यों में टीवी देखने का बेहतरीन अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। टाटा प्ले ने हाल ही में अपने सुपर सेवर पैक पेश किए हैं ताकि उपभोक्ताओं के टीवी के शुल्क में कमी लाने में मदद मिले और मनोरंजन सभी के लिए ज्यादा उपलब्ध व किफायती बन सके। यह अभियान दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment